नवाचार के व्यावहारिक पहलुओं पर डाला प्रकाश

नवाचार के व्यावहारिक पहलुओं पर डाला प्रकाश

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 6:04 PM
an image

राजकीय पोलिटेक्निक में इनोवेशन फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान सहरसा.राष्ट्रीय नवाचार दिवस के अवसर पर इग्नू वी क्षेत्रीय केंद्र द्वारा राजकीय पोलिटेक्निक में इनोवेशन फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में इग्नू क्षेत्रीय निर्देशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने स्वागत संबोधन दिया. उन्होंने युवाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया. साथ ही इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भारत की बड़ी युवा आबादी के साथ नवाचार देश के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर सकता है. राजकीय पोलिटेक्निक प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने भी छात्रों को नवीन विचारों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्थान उनके द्वारा विकसित किये गये किसी भी नवीन विचार के लिए समर्थन प्रदान करेंगा. विशेष व्याख्यान राजकीय पोलिटेक्निक के कंप्यूटर विज्ञान प्रमुख प्रो शुभम ने दिया. उनका सत्र सस्टेनेबल इनोवेशन फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर केंद्रित था. उन्होंने नवाचार के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को हाथों- हाथ अभ्यास कराने के लिए उदाहरण एवं प्रदर्शन कराया. उन्होंने नवाचार को समर्थन करने वाली सरकारी योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी व छात्रों को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही सत्र का समापन इंट्रेक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ. जहां छात्रों के प्रश्नों व संदेहों का समाधान किया गया. मौके पर मीडिया प्रभारी नीति सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version