सोने की चकती, कान से सोने का बाली, दो जितिया व मोबाइल छीनकर हो गया फरार सिमरी बख्तियारपुर. बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह नगर गांव वार्ड संख्या सात की रहने वाली दो महिलाओ के संग दो युवकों द्वारा नकली सोने के जेवरात सड़क पर गिरा ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने के बाद ठग सोने की जेवरात लेकर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित महिला बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बादशाह नगर गांव निवासी चुनिया देवी व हीरा देवी ने बख़्तियारपुर थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह दोनों महिला अपने गांव से गुरुवार को किसी काम से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय आयी हुई थी. जहां उसे दो व्यक्ति मिला और दोनों महिला को नकली सोने की चकती गिरा बोला कि यह सोना हम पाये हैं, तुमको भी देंगे. जिसके बाद दोनों महिला को दोनों ठग ने जबरन ऑटो में बैठा कर नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगर गंज स्थित एक बगीचा में लेकर चला गया. जैसे ही दोनों महिला बगीचा में पहुंची कि दोनों व्यक्ति ने उसे डरा धमकाकर कर चुनिया देवी के गले से सोने की चकती, कान से सोने का बाली, दो जितिया व मोबाइल छीन कर फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मधुश्रावणी व्रत पूजन शुरू महिषी. मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी जगहों पर नव ब्याहताओं का महापर्व मधु श्रावणी श्रद्धा व हर्षोल्लास से शुरू हुआ. बता दें कि नव ब्याहताओं के द्वारा अपने पति के दीर्घायु जीवन के लिए नाग पंचमी के दिन पंद्रह दिवसीय व्रत उपासना का संकल्प लिया जाता है. इस पूजा में नाग देवता व शिव पार्वती की पूजा की परंपरा है. आगामी सात अगस्त को मैना पंचमी के दिन पूजा की समाप्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है