21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक कुल 251 दिव्यांजनों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल से किया गया है आच्छादित

अब तक कुल 251 दिव्यांजनों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल से किया गया है आच्छादित

पात्र लाभुक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन सहरसा . समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के संबल योजना के तहत चलंत दिव्यांग छात्र-छात्राओं व रोजगारपरक दिव्यांगजनों की विशेष श्रेणी के लिए आवागमन की मूलभूत आवश्यकता के दृष्टिगत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान है. चलंत दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है या चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपना रोजगार करते हैं व उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो, बिहार राज्य के स्थायी निवासी व बिहार में आवासन अनिवार्य है. आय अधिकतम प्रतिवर्ष दो लाख, आयु 18 वर्ष या इससे अधिक, दिव्यांगता न्यूतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता को यह लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक कागजात के रूप में आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, विद्यालय, विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड या रोजगार, व्यवसाय से संबंधित प्रमाण पत्र या घोषणा पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो लिया जायेगा. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र लाभुक समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. जिला में अब तक कुल 251 लाभुकों को मुख्यमंत्री दिव्यांजजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत संबल योजना के माध्यम से बैट्री चलित ट्राइसाइकिल से आच्छादित किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें