23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में कुछ भी करने के लिए अपने ऊपर विश्वास का होना बहुत जरूरी

जीवन में कुछ भी करने के लिए अपने ऊपर विश्वास का होना बहुत जरूरी

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में संकुल स्तरीय एक भारत श्रेष्ठ भारत व कला उत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी प्रतिभा सहरसा . पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में दो दिन चलने वाले संकुल स्तरीय एक भारत श्रेष्ठ भारत व कला उत्सव समारोह का शनिवार को उद्घाटन किया गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डीके झा, प्राचार्य कृषि महाविद्यालय अगवानपुर डॉ अरूणिमा कुमारी, लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी, पर्यवेक्षक रजनीश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे. दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया. इसी क्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एके झा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र व पाग पहनाकर स्वागत किया. विद्यालय प्राचार्या मोनिका पांडेय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व पर्यवेक्षक का स्वागत किया. सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों का प्राचार्या ने पुष्पगुच्छ व बैज से स्वागत किया. विशेष निर्णायक मंडल में विभागाध्यक्ष संगीत विभाग एसएनएसआरकेएस कॉलेज प्रो गौतम कुमार सिंह व विभागाध्यक्ष संगीत विभाग मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा प्रो. भारती कुमारी का प्राचार्या ने स्वागत किया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. विद्यालय की छात्रा ईशिता पांडेय, आन्या व वैष्णवी ने हूला हूप नृत्य प्रस्तुत किया. प्राचार्य ने स्वागत संबोधन में राष्ट्रीय एकता पर्व, एक भारत श्रेष्ठ भारत व कला उत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला. समूह नृत्य प्रतियोगिता के तहत टीम नंबर वन ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने छात्रों को प्रेरित करते कहा कि जीवन में कुछ भी करने के लिए अपने ऊपर विश्वास का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि वे भी केंद्रीय विद्यालय के ही छात्र रहे हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी प्रतिभागिता करनी चाहिए. जिससे हमारे जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय की सामाजिक बुराइयां मोबाइल फोन एवं बढ़ाते हुए नशे की प्रवृत्ति से भी दूर रहने के लिए प्रेरित किया. साथ ही विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं व्यक्तित्व विकास के लिए बच्चों को प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने अपने संबोधन में अपने जीवन के अनुभव को साझा किया एवं छात्रों को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के महत्व से अवगत कराया. विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणिमा कुमारी ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को प्रेरित किया एवं जीवन में सफल होने के मंत्र बताया. लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते कहा कि अपना दीपक स्वयं बनो. उद्घाटन समारोह का संचालन स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी डॉ सुजीत कुमार सिंह ने किया. फोटो – सहरसा 18 – समारोह का शुभारंभ करते डीएम व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें