लाखों की लागत से बना शौचालय, लगा दिया ताला

लाखों खर्च कर बनाये गये शौचालय के बाद भी लोग खुले में शौच कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:43 PM

नहीं मिल रहा लोगों को लाभ, बनने के बाद से लगा है सार्वजनिक शौचालय में ताला सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के सरौनी मधेपुरा पंचायत अंतर्गत झिटकिया हाट में जिला परिषद मद से लाखों की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के बाद से आज तक लटका रहता है ताला. जबकि लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. मालूम हो कि उक्त पंचायत अंतर्गत झिटकिया हाट में जिला पार्षद अमोद कुमार उर्फ खोखा यादव के द्वारा षष्ठम राज्य वित्त आयोग जिला परिषद मद से आमजनों की सुविधा के लिए करीब 7.49 लाख की लागत से वित्तीय वर्ष 22-23 में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. जिससे हाट आने वाले लोगों को खुले में शौच न करना पड़े. लेकिन लाखों खर्च के बावजूद सार्वजनिक शौचालय केवल देखने की वस्तु बनकर रह गया है और लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों बाद शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों में खुशी व्याप्त थी. लेकिन निर्माण कार्य होने के बाद शौचालय में लटक रहे ताले के बाद ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है. एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जहां लाखों करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है. वहीं लाखों खर्च कर बनाये गये शौचालय के बाद भी लोग खुले में शौच कर रहे हैं. इसके बावजूद इस भवन में किस स्थिति में ताला लटका है, इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से आजतक किसी को नहीं मिल सकी है. लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण के बाद भी शौचालय में ताला लटका रहा है. बाजार में शौचालय नहीं रहने से बाजार करने आयी महिलाओं को काफी परेशानी होती है. शौचालय में ताला लटके रहने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस समस्या को लेकर अभी तक किसी प्रतिनिधि ने पहल नहीं की. वहीं प्रखंड के मुखिया भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण हटिया में आने जाने वाले राहगीर को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version