सहरसा. कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के तहत पूर्व खेल पदाधिकारी स्व प्रमोद यादव की स्मृति में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया. टूर्नामेंट में खेले गये लगातार तीन मैचों की शृंखला में जीएनसीसी को तीन-शून्य से हराकर कुमर टोला क्रिकेट क्लब ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. कोसी स्पोर्ट्स अकादमी सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिद्धू ने विजेता टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव अखिलेश सिंह टूटू, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला खो-खो संघ सचिव सैयद समी अहमद, कुमर टोला क्रिकेट क्लब अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, जिला शूटिंग एसोसिएशन सचिव त्रिदीव सिंह मौजूद थे. इस मौके पर मौजूद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने इस तरह के खेल आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते कहा कि कोसी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा लगातार खिलाड़ियों के हित में किया जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है. कोसी स्पोर्ट्स अकादमी सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस तरह के कई आयोजन 2025 में कराये जायेंगे. इसमें स्व मायानंद मिश्र, परमेश्वर कुमर, लहटन चौधरी, राजकमल चौधरी, वीपी मंडल, रमेश झा, ललित नारायण मिश्रा के नाम पर फिलहाल सहमति बनी है. कोसी स्पोर्ट्स अकादमी खेल के माध्यम से आगे कोसी के पुरोधाओं को याद करने का कार्य करेगा. वहीं लगातार तीन मैच में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रौनक सिंह, बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड शशांक कुमार को दिया गया. जबकि एफिशिएंट प्लेयर के रूप में रेयांश सिंह एवं ईशान कुमार को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट कोच कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय, नीतीश मिश्रा, विपल्व रंजन, पंकज ठाकुर, सत्यम यादव सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है