सरल तरीके से बच्चों को पढ़ाने व समझाने के तौर तरीके को बताया
सरल तरीके से बच्चों को पढ़ाने व समझाने के तौर तरीके को बताया
प्लस टू उच्च विद्यालय धबौली में हुआ टीएलएम मेला का आयोजन पतरघट. क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय धबौली में गुरुवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. प्राचार्य सह सीआरसी संचालक डॉ रंजन कुमार झा की अध्यक्षता व विशिष्ट शिक्षक प्रभात कुमार सिंह के संचालन में आयोजित टीएलएम मेला में मध्य विद्यालय धबौली, मध्य विद्यालय टेकनमा, कन्या मध्य विद्यालय धबौली, एनपीएस जस्तापुर, एनपीएस प्राथमिक विद्यालय चकारही के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों का टीएलएम बनाकर प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद शिक्षकों द्वारा टीएलएम की प्रस्तुति निर्णायक मंडल के समक्ष की गयी. इस दौरान शिक्षकों ने टीएलएम के माध्यम से सरल तरीके से बच्चों को पढ़ाने व समझाने के तौर तरीके को विस्तृत तौर पर बताया. मेला में ऐनी कुमारी, मणिमाला कुमारी, जूली कुमारी, सत्यजीत कुमार, मुस्तरी खातून, डिंपल कुमारी, रीना कुमारी, रेणु कुमारी, गुंजन भारती, तारा भारती सहित अन्य द्वारा टीएलएम की प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर निर्णयक मंडल के सदस्य प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार, हाई स्कूल धबौली के विशिष्ट शिक्षक धीरज कुमार धीरज, स्वर्ण सिंह, राजेंद्र यादव, पवन कुमार, गुफरान आलम, डॉ अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, बीपीएससी शिक्षक पप्पू कुमार साह, लाल बहादुर कुमार, सत्यजीत राय, ऋतू कुमारी, राघव खां, आशीष आनंद, विभव कुमार, सूर्यनारायण कुमार, विद्यालय सहायक गोलू कुमार, परिचारी सुभाष कुमार सुमन व राजकुमार राम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है