18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को बताया एकाग्रता का महत्व

छात्रों को अपनी पढ़ाई एवं दैनिक जीवन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए

ध्यान शैक्षणिक सफलता की कुंजी विषय पर सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हुआ कार्यक्रम सहरसा सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बुधवार को ध्यान शैक्षणिक सफलता की कुंजी विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एकाग्रता के महत्व को समझाना एवं उनके शैक्षणिक जीवन में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने बताया कि ध्यान एवं एकाग्रता शैक्षणिक सफलता की प्रमुख आधारशिला है. उन्होंने छात्रों को इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. मुख्य वक्ता बीके सारिका ने एकाग्रता पर विस्तार से चर्चा की एवं बताया कि कैसे इसे विकसित किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई एवं दैनिक जीवन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए. मुख्य वक्ता के अतिरिक्त बीके शालिनी एवं बीके अवधेश ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने ध्यान एवं एकाग्रता के महत्व को आधुनिक शैक्षणिक माहौल में और भी प्रासंगिक बताया. कार्यक्रम समन्वय प्रो पूनम कुमारी एवं प्रो डॉ नागमणि आलोक थे. जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र हुआ. जिसमें उन्होंने वक्ताओं से अपने प्रश्न पूछे एवं ध्यान केंद्रित करने के तरीके व प्रेरित रहने के बारे में सलाह ली. छात्रों को शैक्षणिक सफलता के लिए ध्यान केंद्रित करने के महत्त्वपूर्ण उपायों से अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें