Loading election data...

छात्रों को बताया एकाग्रता का महत्व

छात्रों को अपनी पढ़ाई एवं दैनिक जीवन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 5:48 PM

ध्यान शैक्षणिक सफलता की कुंजी विषय पर सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हुआ कार्यक्रम सहरसा सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बुधवार को ध्यान शैक्षणिक सफलता की कुंजी विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एकाग्रता के महत्व को समझाना एवं उनके शैक्षणिक जीवन में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने बताया कि ध्यान एवं एकाग्रता शैक्षणिक सफलता की प्रमुख आधारशिला है. उन्होंने छात्रों को इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. मुख्य वक्ता बीके सारिका ने एकाग्रता पर विस्तार से चर्चा की एवं बताया कि कैसे इसे विकसित किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई एवं दैनिक जीवन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए. मुख्य वक्ता के अतिरिक्त बीके शालिनी एवं बीके अवधेश ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने ध्यान एवं एकाग्रता के महत्व को आधुनिक शैक्षणिक माहौल में और भी प्रासंगिक बताया. कार्यक्रम समन्वय प्रो पूनम कुमारी एवं प्रो डॉ नागमणि आलोक थे. जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र हुआ. जिसमें उन्होंने वक्ताओं से अपने प्रश्न पूछे एवं ध्यान केंद्रित करने के तरीके व प्रेरित रहने के बारे में सलाह ली. छात्रों को शैक्षणिक सफलता के लिए ध्यान केंद्रित करने के महत्त्वपूर्ण उपायों से अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version