सभी तरह के नशे से दूर रहने की ली शपथ

सभी तरह के नशे से दूर रहने की ली शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:10 PM

एसएनएसआरकेएस कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित सहरसा . सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में सोमवार को महाविद्यालय के एनसीसी विभाग द्वारा सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने समुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, उसकी अवैध तस्करी के साथ ही इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम में इसको लेकर गंभीर चर्चा हुई. महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नशा पूरे देश में कोढ़ की तरह फैल रहा है. जिसको रोकने के लिए जो भी अभियान सरकार की ओर से चलाया जा रहा है उसका वे अभिवादन करते हैं. उन्होंने नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते बताया कि शराब का सेवन कितनी भी कम मात्रा में की जाये, वह हमारे लिए हानिकारक है. उन्होंने गुटखा के बनने की प्रक्रिया पर बात करते कहा कि कोई चीज इतने गंदे तरीके से बनाई जाये तो सेहत के लिए कभी अच्छा नहीं होगा. आगे चलकर इसका गंभीर परिणाम हमें भुगतना पड़ता है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इससे दूर रहने को कहा. एनसीसी सीटीओ डॉ कुमारी सीमा ने कार्यक्रम का संयोजन करते कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालयों, महाविद्यालयों में कराना आवश्यक है कि किशोर एवं युवा वर्ग इसके सीधे संपर्क में रहते हैं. नशीली वस्तु सबसे अधिक इस वर्ग को प्रभावित करती है. इसलिए इनको जागरूक करना, इसके दुष्परिणाम को बताना हमारा कर्तव्य बन जाता है. नशे में व्यक्ति सिर्फ अपना ही बुरा नहीं करता. उससे उसका पूरा परिवार, समाज, देश भी प्रभावित होता है. उन्होंने आज स्वयं भी शपथ ली एवं वहांं मौजूद सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स, विद्याथियों को शपथ दिलायी कि वे एकजुट होकर भारत को नशा मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे. अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे. कार्यक्रम में प्रो डॉ अशोक, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार सिंह , डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो रामनरेश पासवान, प्रो सुधीर कुमार सिन्हा, प्रो नरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो अनंत कुमार सिंह, डॉ आर्य सिंधु, डॉ ताजुद्दीन, अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ कपिल देव पासवान सहित अन्य ने अपने विचार रखे. फोटो – सहरसा 13 – कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाचार्य व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version