एक दिवसीय जॉब कैंप में कुल 10 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

एक दिवसीय जॉब कैंप में कुल 10 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 5:29 PM
an image

सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें मोनोसा फॉउंडेशन पटना के नियोजक ने भाग लिया. इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरत जी राम की देखरेख में आयोजित किया गया. जिसमें इच्छुक आवेदकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस जॉब कैंप में 40 प्रतिभागी शामिल हुए. सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया. साक्षात्कार के बाद कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. सहायक निदेशक नियोजन ने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रति माह जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में रिक्तियों उपलब्ध रहती है. उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि कार्यालय आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जॉब कैंप के सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ एवं सभी नियोजनालय कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version