सहरसा. पटना से सहरसा आने के दौरान 12568 राज्यरानी सुपर फास्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड के लक्ष्मिनिया स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन पर काम चल रहा था. तभी राज्यरानी धीरे-धीरे प्लेटफाॅर्म से गुजर रही थी कि काम कर रहे ट्रैक्टर ने इंजन के पहले व तीसरे बोगी में टक्कर मारी दी. जिससे दोनों बोगी का ब्रेक इंडिकेटर क्षतिग्रस्त हो गया. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. इस कारण ट्रेन लक्ष्मिनिया स्टेशन पर करीब एक घंटा पंद्रह मिनट खड़ी रही. ट्रेन के ड्राइवर द्वारा ब्रेक इंडिकेटर ठीक करने के बाद ट्रेन खुली. किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं मंगलवार को सहरसा समस्तीपुर जाने वाली 05549 पैसेंजर ट्रेन को सोनबरसा कचहरी में करीब पैंतालीस मिनट खड़ी करने पर यात्रियों ने नाराज होकर हंगामा किया. कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार सोनवर्षाराज. काशनगर थाना पुलिस ने फतेहपुर गांव में छापेमारी कर एक घर से एक कट्टा व दो कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से फतेहपुर गांव निवासी धीरेन मुखिया के घर कुछ बदमाशों के जमा होने की सूचना पर छापेमारी की गयी. इसमें धीरेन मुखिया के घर से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. बरामद हथियार व कारतूस को जब्त कर धीरेन मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है