ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम

हुसैन चक-सिटानाबाद सड़क मार्ग के अमरुल्ला टोला के समीप की घटना, रविवार को ही पिता के साथ बाहर आया था 16 वर्षीय सतीश,आक्राेशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जाम रखी हुसैनचक-सिटानाबाद सड़क मार्ग

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 6:36 PM

हुसैन चक-सिटानाबाद सड़क मार्ग के अमरुल्ला टोला के समीप की घटना, रविवार को ही पिता के साथ बाहर आया था 16 वर्षीय सतीश,आक्राेशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जाम रखी हुसैनचक-सिटानाबाद सड़क मार्ग सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैन चक-सिटानाबाद सड़क मार्ग के अमरुल्ला टोला के समीप सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक 16 वर्षीय साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. मृतक युवक सिटानाबाद दक्षिणी के अमरुल्ला टोला के वार्ड संख्या पांच निवासी रंजीत दास का 16 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार था. सिटानाबाद का ही है ट्रैक्टर चालक घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना का शिकार हुआ सतीश अपने घर से सोमवार को हुसैन चक की तरफ साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि पीछे आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ट्रैक्टर के अंदर में जा कर फंस गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक अपने कान में हेडफोन लगा कर बात कर रहा था. जिससे उसका ध्यान पूरी तरह से ट्रैक्टर पर नहीं था. इसी दौरान चालक ने पीछे से युवक को रौंद दिया. घटना के बाद फरार हुआ ट्रैक्टर चालक सिटानाबाद के ही लालू टोला निवासी बताया जा रहा है. जो आये दिन कान में हेडफोन लगा कर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाता था. रविवार को ही पिता के साथ परदेश से लौटा था सोमवार सुबह हुई घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जिसके बाद घटनास्थल पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना बख्तियारपुर पुलिस को दी गयी. घटना के सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को देख 112 की पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में खूब तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक के पिता परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं और मृतक युवक सतीश भी अपने पिता के साथ ही रह कर वहां पढ़ाई करता था. मृतक युवक रविवार को ही अपने पिता के साथ बाहर से सिटानाबाद स्थित घर आया था. जिसके बाद सोमवार को सतीश की सड़क हादसे में मौत हो गयी. सड़क मार्ग को करीब पांच घंटे तक किया जाम सोमवार को सिटानाबाद में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के दोनों तरफ बांस बल्ला लगा कर हुसैनचक-सिटानाबाद सड़क मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण फरार चालक को पकड़ने सहित विभिन्न मांगो पर अड़े थे. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम हालात तनावपूर्ण देखते हुए घटनास्थल से लौट गयी. जिसके बाद बख्तियारपुर और बलवाहाट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. हालांकि मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दारोगा ज्ञानानंद अमरेंद्र के काफ़ी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा जाम को समाप्त किया गया और क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन से जब्त कर थाना लाया गया. इधर पुलिस की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के आदेशानुसार प्रखंड कर्मी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के स्वजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपए की नगद राशि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version