ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, चक्के के नीचे आने से महिला की मौत
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, चक्के के नीचे आने से महिला की मौत
भाई व भतीजे के साथ बाइक से जा रही थी स्टेशन बिसनपुर रेलवे ढ़ाला के समीप हुई घटना कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर रेलवे ढ़ाला के समीप 60 वर्षीय कौशल्या देवी को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के पांचू टोला निवासी स्व. कमलेश्वरी तांती की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुईं है. घटना की सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सड़क पड़ी महिला को सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मौजूद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि शनिवार को मृतका को उसका चचेरे भाई जितेंद्र कुमार और भतीजा विशाल कुमार एक बाइक से स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में बिसनपुर रेलवे ढ़ाला के समीप अनियंत्रित एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे महिला कौशल्या देवी ट्रैक्टर के चक्के के निचे गिर गयी. जबकि बाइक सवार बाल-बाल चक्के के नीचे आने से बच गया. घटना में बाइक सवार को भी चोट लगी है, लेकिन वे सुरक्षित हैं. घटना को लेकर सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों द्वारा अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने के बाद विधिसम्मत कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी. तत्काल घटना की सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है