पैक्स निर्वाचन को लेकर द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ मतदान पदाधिकारी व कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण
पैक्स निर्वाचन को लेकर द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ मतदान पदाधिकारी व कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण
सहरसा. पैक्स निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण केंद्र अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार के नेतृत्व में द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी व चतुर्थ मतदान कर्मी सहित सोलह सौ को प्रशिक्षण दिया गया. मतदान दल कर्मियों को मतदान पेटी खोलने, उसे सील करने की जानकारी, मतपत्र मोड़ने, अमिट स्याही लगाने के साथ सभी मौजूद कर्मी को मतदान केंद्रों पर अपने अपने दायित्वों का निर्वाह्न करने की जानकारी दी गयी. मास्टर प्रशिक्षक गजेंद्र मेहता, अखिलेश ठाकुर, शैलेंद्र शैली, संजय झा, नंदिनी झा, ज्योति महाराज, सीमा झा सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया. सहयोग में प्रशिक्षण कोषांग कर्मी दीपक कुमार, शंकरानंद शेखर, पंकज, नंदन, रामू लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है