Loading election data...

मतदान दल पदाधिकारी व कर्मियों का दो पालियों में प्रशिक्षण आज से

आगामी पैक्स चुनाव को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:17 PM

सहरसा. आगामी पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गयी है. इसके तहत पहले दिन विकास भवन सभागार में बुधवार को मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. ये सभी मास्टर प्रशिक्षक मतदान दल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रथम चरण का गुरुवार से दो पालियों में 16 नवंबर तक अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय जेल कॉलोनी में प्रशिक्षण देंगे. जिसके बाद 22 नवंबर से द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि प्रथम चरण का पैक्स चुनाव 26 नवंबर को होगा. वहीं अंतिम चौथे चरण का चुनाव तीन दिसंबर को होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला सहकारिता पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार, वरीय सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार ठाकुर सहित वरिष्ठ प्रशिक्षण ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव बैलेट पेपर से होना है. इसके लिए बैलेट बॉक्स का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने सुचारु निर्वाचन निमित विधि सम्मत प्रावधानों से मौजूद मास्टर प्रशिक्षकों को अवगत कराया. जिले के चयनित 38 मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर प्रशिक्षकों को समस्त मतदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version