13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीडीएस के विभिन्न चार पदों पर कार्यरत 60 कर्मियों का किया गया स्थानांतरण

आईसीडीएस के विभिन्न चार पदों पर कार्यरत 60 कर्मियों का किया गया स्थानांतरण

सहरसा. इन दिनों जिले में विभिन्न विभागों में तीन वर्षों से जमे कर्मियों का बडे पैमाने पर स्थानांतरण किया जा रहा है. इस कडी में आईसीडीएस विभाग में बडे पैमाने पर विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. जिलाधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर पारदर्शी तरीके से रेंडमाइजेशन के माध्यम से तबाला किया गया है. आईसीडीएस के 37 महिला पर्यवेक्षिका, आठ प्रखंड समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, चार लिपिक व संवाद लिपिक एवं 11 कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला विभिन्न प्रखंडों में किया गया है. इन्हें 10 जुलाई तक अपने स्थानांतरित स्थलों पर योगदान का निर्देश दिया गया है. योगदान नहीं करने वाले कर्मी 10 की संध्या पांच बजे स्वतः विरमित समझे जायेंगे. 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का हुआ तबादला पिछले तीन वर्षों से एक जगह जमे महिला पर्यवेक्षिकाओं में सारिका रानी को सिमरी बख्तियारपुर, संजू कुमारी को कहरा ग्रामीण, प्रियंका कुमारी को बनमा ईटहरी, मनीषा को महिषी, मुन्नी कुमारी को सोनवर्षा, साधना कुमारी को पतरघट, सोनी प्रकाशम को सिमरी बख्तियारपुर, भारती कुमारी को नवहट्टा, नूतन कुमारी को महिषी, मधु कुमारी को महिषी, सोनी कुमारी सोनम को सत्तरकटैया, बिंदु कुमारी को सिमरी बख्तियारपुर, सुनीता कुमारी को सोनवर्षा, नूतन सिंह को कहरा ग्रामीण, दीपशिखा को पतरघट, सुधा कुमारी को सलखुआ, नूतन कुमारी दो को पतरघट, सीमा भारती को सिमरी बख्तियारपुर, कुमारी उषा को कहरा सदर, कुमारी नेहा को नवहट्टा, पल्लवी कुमारी को सिमरी बख्तियारपुर, सुप्रिया को सत्तरकटैया, पिंकी कुमारी को सोनवर्षा, अनुष्ठा कुमारी को सौरबाजार, शिखा स्वर्णिका को बनमाईटहरी, स्मिता कुमारी को सौरबाजार, पुष्पलता को सौरबाजार, अंजना कुमारी को महिषी, चंपी रानी को सोनवर्षा, रीता कुमारी को कहरा ग्रामीण, ममता कुमारी को सिमरी बख्तियारपुर, लूसी कुमारी को सलखुआ, मीना देवी को सत्तरकटैया, कुमारी रिंकू को सलखुआ, शालिनी कुमारी को नवहट्टा, लाडली नूरजहां को सोनवर्षा एवं नीतू कुमारी को सोनवर्षा स्थानांतरित किया गया है. आठ प्रखंड समन्वयक स्थानांतरित कार्यालय कार्य हित में प्रशासनिक दृष्टिकोण से आठ प्रखंड समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन को स्थानांतरित किया गया है. इनमें कोमल कुमारी को बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरा ग्रामीण, रेखा कुमारी को बाल विकास परियोजना कार्यालय महिषी, खुशबू कुमारी को बाल विकास परियोजना कार्यालय सत्तरकटैया, मो परवेज हयात को बाल विकास परियोजना कार्यालय बनमाईटहरी, राणा कुमार ठाकुर को बाल विकास परियोजना कार्यालय सलखुआ, श्याम सुंदर सदा को बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरख सदर, घनश्याम पंडित को बाल विकास परियोजना कार्यालय सोनवर्षा, भानु प्रताप सिंह को बाल विकास परियोजना कार्यालय नवहट्टा स्थानांतरित किया गया है. चार लिपिक हुए स्थानांतरित विभिन्न कार्यों में तीन वर्षों से जमें चार लिपिक का स्थांतरण किया गया है. इनमें दिलीप कुमार राय को बाल विकास परियोजना कार्यालय सत्तरकटैया, अजय कुमार सिंह आजाद को बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरख ग्रामीण, दिलीप कुमार चौबे को बाल विकास परियोजना कार्यालय महिषी एवं रत्नहास कुमार सिंह को बाल विकास परियोजना कार्यालय सौरबाजार स्थानांतरित किया गया है. 11 कार्यपालक सहायक हुए स्थानांतरित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्यहित में प्रशासनिक दृष्टिकोण से वर्तमान पदस्थापना कार्यालय से रैंडमाइजेशन के माध्यम से पारदर्शी तरीके से स्थानांतरित किया गया है. इनमें रूपेश झा को बाल विकास परियोजना कार्यालय नवहट्टा, प्रिंस राज किरण को बाल विकास परियोजना कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, सबलू कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय महिषी, अनुरोध कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सलखुआ, मो कामरान आलम को बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरा सदर, जवाहर कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सत्तरकटैया, दिलीप कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरा ग्रामीण, जीवछ कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सोनवर्षा, गजेंद्र कुमार को जिला प्रोग्राम कार्यालय सहरसा, संजीव कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पतरघट, समर कुमार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सौरबाजार स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें