पूर्व पीएम के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में चिल्ड्रेन स्कूल संगठन के द्वारा पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में चिल्ड्रेन स्कूल संगठन के द्वारा पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इसमें दर्जनों बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर व प्राचार्य ने भाग लिया. इसमें रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार, कोहिनूर पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मो महबूब आलम, इंटिग्रल सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य तारिक अनवर, आर के रोज वैली के मैनेजिंग डायरेक्टर विप्लव कुमार, लोटस पब्लिक स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश, ग्रीन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक मो ताहिर, न्यू सनराइज स्कूल के प्राचार्य विभीषण, मिथिला पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रभात कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है