सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद द्वारा इन दिनों शहर को सुंदर नगर परिषद बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर के दो स्थानों पर एक सौ फीट का ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है. नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के हाई स्कूल मैदान और रानी बाग स्थित बस्ती के निकट में तिरंगा झंडा लगाने की प्रक्रिया की जा रही है. नप से जुड़े अबू तोराब ने बताया कि शुक्रवार को हाई स्कूल मैदान पर ट्रायल के लिए तिरंगा झंडा लगाया गया था. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झंडा के नीचे विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे लाइट लगायी जायेगी. जिससे रात में तस्वीर और खूबसूरत लगेगी. उक्त प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूर्ण कर उसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इसके अलावे बड़े शहरों के तर्ज पर नगर में छह जगहों पर प्रचार प्रसार के लिए एलईडी डिस्प्ले भी लगाया जा रहा है. यह भी करीब एक सप्ताह में पूर्ण हो जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर के चार स्थानों पर प्रवेश द्वार बनाया जा है. अबू तोराब ने बताया कि नगर को सुंदर बनाने के लिए नगर वासियों से सुझाव लिए जा रहे है. बेहतर नगर परिषद बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है