कर्जदारों से परेशान हो युवक ने की खुदकुशी

कर्जदारों से परेशान हो युवक ने की खुदकुशी

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 7:00 PM

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 14/5 निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र नीरज कुमार ने कर्जदारों से परेशान होकर गुरुवार की रात खुदकुशी कर ली. मालूम हो कि मृतक ने लोगों से कर्ज के तौर पर लाखों रुपए लिए थे. जिससे कर्जदार पैसा वापस करने के लिए दवाब बना रहे थे. लेकिन मृतक के पास पैसा नहीं रहने के कारण कर्जदारों से बचने के लिए उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें मृतक ने पेट्रोल पंप बंद होने, कर्ज से परेशान रहने की चर्चा की है. मृतक ने सुसाइड नोट में दो-तीन लोगों का नाम भी दिया है जो कर्ज वापस करने के लिए विभिन्न तरह से दबाव भी बना रहा था. घटना को लेकर परिजन कुछ भी कहने से बच रहे है. जबकि कुछ लोगों ने दबी जुबान बताया कि पेट्रोल पंप में कंपनी का भी कुछ बकाया होने के कारण कंपनी ने तेल देना बंद कर दिया था. उसके बाद उसके ऊपर कुछ लोगों का कर्ज भी था. जिसे लोग वापस करने के लिए विभिन्न तरह से परेशान भी कर रहे थे. जिससे वह काफी मानसिक तनाव में था. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही है. सदर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. जिसमें तीन लोगों का नाम है. पुलिस मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी थी. लेकिन बिना आवेदन के पुलिस अनुसंधान को आगे नहीं बढ़ा पा रही है. वहीं घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पुलिस को मिली मृतक के सुसाइड नोट से खुदकुशी के कारण का पता आसानी से लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version