आर्म्स एक्ट के फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार
स्थानीय थाना पुलिस ने अलग-अलग कांडों में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया
पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस ने अलग-अलग कांडों में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एसआइ मनोज कुमार व एसआइ नीरज कुमार पासवान द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सखौड़ी निवासी रणधीर कुमार पिता राजकिशोर यादव को उनके घर से व बासा टोला निवासी सुमित कुमार उर्फ बहिरा पिता सुरेंद्र मुखिया को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है