लूटी गयी बाइक व पंखा के दो मोटर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

लूटी गयी बाइक व पंखा के दो मोटर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:02 PM

पतरघट. बीते दिनों बदमाशों द्वारा लूटी गयी बाइक एवं पंखा के दो मोटर बरामद करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार करने में पतरघट पुलिस को सफलता हाथ लगी है. थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि बुधवार को अर्जुन कुमार पिता अनिल कुमार यादव ग्राम पंचायत कोल्हायपट्टी डुमरिया थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा का टेकनमा से पूरब धबौली नहर पर मुर्गा फार्म के पास एक स्पलेंडर प्लस बाइक बीआर 49 वाय 2562 एवं पंखा का दो मोटर लूट की गयी थी. इस मामले में अर्जुन कुमार के लिखित आवेदन पर पतरघट थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले के सफल उद्भेदन में कांड के अनुसंधान के दौरान उनके नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता पुअनि सोनू कुमार, पुअनि नीरज कुमार पासवान सहित थाना सशस्त्र बल के सहयोग से लूटी गयी बाइक एवं पंखा का दो मोटर रविवार को बरामद करते हुए घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त विधि-विरुद्ध बालक मंतोष कुमार पिता लखन मुखिया एवं सुभाष कुमार पिता पुलकित मुखिया दोनों ग्राम कमरैल टोला सुरमाहा पंचायत किशनपुर थाना पतरघट को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version