हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी के लिए की गयी थी विशेष छापेमारी सहरसा.सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता खेम गांव में 5 मार्च को हुई दोलन सिंह हत्या मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि रविवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सशस्त्र बल के साथ कांड संख्या 201/24 के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में सशस्त्र बल के सहयोग से इस कांड के संदिग्ध अभियुक्त अभिषेक कुमार पिता इंद्र किशोर उर्फ हनुमान सिंह के घर की घेराबंदी की गयी. जहां घर में कुछ लोग उपस्थित थे. जिसमें से एक युवक घर के एक कमरे से पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक से जब नाम और पता पूछा गया तो उसने अपना नाम व पता अभिषेक कुमार पिता इंद्र किशोर उर्फ हनुमान सिंह रोटा वार्ड नंबर 10 बताया. उसके बाद पुलिस ने उस युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पकड़े गये युवक के कमरे की जब तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में पुलिस ने एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. उक्त अभियुक्त से पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ की तो उसने सौरबाजार थाना कांड संख्या 201/24 में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों के बारे में भी बताया. जिसमें से एक अभियुक्त कन्हैया कुमार उर्फ युवराज पिता रामू सिंह रौता को पुलिस ने अररिया से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जबकि अन्य दो फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अभियुक्त अभिषेक कुमार के खिलाफ पूर्व की घटना के साथ साथ सौरबाजार थाना में आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज कर लिया गया है. फोटो – सहरसा 38 – प्रेसवार्ता कर जानकारी देते सदर एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है