छापेमारी में दो अभियुक्त गिरफ्तार

छापेमारी में दो अभियुक्त गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 7:15 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा पंचायत के रसूलाबाद गांव में छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया शुक्रवार को सूचना मिली कि बख्तियारपुर थाना में एक कांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त दिलकिशोर साह और शिवनंदन साह अपने घर रसूलाबाद आया हुआ है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के ऊपर रायपुरा पंचायत की बदिया गांव निवासी अनंत कुमार ने कोर्ट नालसी के तहत थाना में जमीन मामले में जालसाजी का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सगे भाई के बीच जमीन संबंधी विवाद, एक जख्मी पतरघट . प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार के समीप वार्ड 6 में दो सगे भाई के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से एक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में जख्मी रविंद्र कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर दूसरे पक्ष के गजेंद्र महतो सहित उनके पुत्र व पत्नी पर संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बासडीह की जमीन बंटवारा को लेकर सामाजिक स्तर पर पंचायत बैठाकर समाधान का प्रयास किया जा रहा था कि उसी दौरान उपस्थित पंचों की बातों को अनदेखी करते हुए गजेंद्र महतो सहित उनके परिजनों द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग कर उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. बीच बचाव के लिए आये उनके पति रविंद्र कुमार के साथ गजेंद्र महतो सहित उनके परिजनों द्वारा लाठी डंडा तथा रड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने का आरोप लगाया. इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुनि प्रभाकर भारती ने बताया की आवेदन के आलोक में पुलिस के द्वारा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version