लूटकांड का दो अभियुक्त 36 घंटे में गिरफ्तार
लूटकांड का दो अभियुक्त 36 घंटे में गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ शनिवार को की थी लूटपाट घटना में प्रयुक्त बाइक, लूट की राशि का 14 हजार नगद, बैग व दो मोबाइल बरामद सहरसासोन. बरसा कचहरी थाना पुलिस ने लूटकांड के दो अभियुक्त को 36 घंटे में गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उपलब्धि को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि बीते शनिवार की शाम बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना अंतर्गत फतेहा वार्ड नंबर 4 निवासी विपत रजक के पुत्र विजय कुमार रजक, जो वर्तमान में एलएनटी माईक्रो फाइनेंस कंपनी सलखुआ में कार्यरत है, के साथ सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनियां ढाला के समीप बाइक सवार कुछ अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें फाइनेंस कर्मी के साथ मारपीट करते अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर साथ में रखा कंपनी का एक लाख 88 हजार रुपया, बायोमेट्रिक मशीन और एक मोबाइल छीन लिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी ओपी अध्यक्ष के साथ तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये. उसके बाद पीड़ित ने संबंधित थाने में एक लिखित आवेदन दिया. जिस पर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सदर एसडीपीओ आलोक कुमार एवं ओपी अध्यक्ष पुअनि अंजली भारती के साथ पीओ का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सदर के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. जहां गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूट कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त धमसैनी गांव निवासी नागो राम का पुत्र सुरेंद्र राम व परमिनियां गांव निवासी महेंद्र राम का पुत्र रतन कुमार को 36 घंटे के अंदर धमसैनी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इनलोगों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, लूट की राशि का 14 हजार रुपया नगद, लूटी गयी बैग व दो मोबाइल बरामद किया. साथ ही पुलिस फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस टीम में सोनबरसा कचहरी ओपी प्रभारी पुअनि अंजली भारती, पुअनि संदीप कुमार राम, प्रपुअनि अवनीश कुमार सहित सोनबरसा कचहरी ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है