23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अभियुक्त को सुनायी गयी सजा

लड़की के साथ जर्बदस्ती की थी अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश

लड़की के साथ जर्बदस्ती की थी अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश सहरसा. व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो कृष्ण कुमार चौधरी की अदालत के द्वारा बसनही थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी दोषसिद्ध अभियुक्त रूपचंद कुमार उर्फ रुपेश कुमार तथा धर्मेन्द्र कुमार को भादवि की विभिन्न धाराओं में सजा सुनायी गयी. रूपचंद कुमार उर्फ रुपेश कुमार को भादवि की धारा 323 में नौ माह का साधारण कारावास तथा पांच सौ रुपये का अर्थदंड किया गया. अर्थ दंड नहीं देने पर एक सप्ताह अलग से सजा करनी पड़ेगी. धारा 341 में एक माह का साधारण कारावास तथा 500 रुपया का जुर्माना किया. जुर्माना नहीं देने पर एक सप्ताह अलग से सजा भुगतनी होगी. भादवि की धारा 506 में 4 वर्ष का साधारण कारावास तथा एक हजार का जुर्माना किया गया. जुर्माने की रकम अदा नहीं करने पर तीन माह अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी. जबकि पोक्सो की धारा 12 में दो वर्ष का साधारण कारावास तथा दो हजार जुर्माना किया गया. जुर्माने की रकम नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. वहीं धर्मेन्द्र कुमार को पोक्सो 12 में 2 वर्ष साधारण कारावास तथा दो हजार अर्थदंड किया गया. अर्थदंड नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी. भादवि की धारा 354 ए में एक वर्ष की कारावास व पांच सौ जुर्माना किया. जुर्माना नहीं देने पर एक सप्ताह का कारावास अलग से भुगतना होगा. जबकि भादवि की धारा 506 में 4 वर्ष कारावास एक हजार जुर्माना किया. जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त साधारण सजा भुगतनी होगी. सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी. मालूम हो कि पीड़िता की मां सूचिका ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की कि मेरी पुत्री 6 नवंबर 2022 को शाम 6:45 पर दुर्गा स्थान परिसर दुर्गापुर से कथा सुनकर घर आ रही थी कि रास्ते में बिस्कोमान के निकट पहले से घात लगाकर दो व्यक्ति रूपचंद कुमार उर्फ रूपेश कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार सकीम दुर्गापुर थाना बसनहीं ने लड़की को पकड़ लिया और दुपट्टा से मुंह बंद कर घसीट कर पूर्व ले जाकर कहा कि जल्दी से कपड़े उतारो. हम तुम्हारा अश्लील वीडियो बनायेंगे. लड़की ने ऐसा करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा. फिर भी लड़की ने ऐसा नहीं किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा. लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर कथा सुनकर आ रहे लोग वहां पहुंचे. इस पर दोनों आरोपी गोली फायर करते हुए भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें