मुरबल्ला से भगायी महिला के मामले में दो गिरफ्तार

मुरबल्ला से भगायी महिला के मामले में दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:56 PM

सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के मुरबबल्ला गांव से भगायी गयी महिला के मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सहरसा के मो अमीन व राधे तांती को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. महिला अब तक बरामद नहीं हुई है. कार की ठोकर से जख्मी हुए बालक के मामले में रिपोर्ट दर्ज सत्तरकटैया . रकिया हाई स्कूल के मैदान पर कार की ठोकर से जख्मी हुए बालक के मामले में बिहरा थाना में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि विकास कुमार एवं संतोष यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कटैया गांव से लापता युवक विराटनगर अस्पताल में मिला सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी जवाहर साह का पुत्र सोनू कुमार का पता चल गया है. उसका इलाज विराटनगर अस्पताल में चल रहा है. सोनू नववर्ष का पिकनिक मनाने अपने दोस्तों के साथ नेपाल गया था. सभी दोस्त वापस आ गये, लेकिन सोनू नहीं आया था. सोनू कीके माता ने बिहरा थाना में आवेदन दिया था. ज्वेलरी दुकान में चोरी के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस सौरबाजार . थाना क्षेत्र के भवटिया चौक स्थित आभूषण और बरतन दुकान में चोरी के बाद मामला दर्ज कर सौरबाजार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है., पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके सहारे चोर तक पहुंचा जा सकता है. आभूषण दुकान के दुकानदार के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर जल्द हीं पुलिस चोर तक पहुंचने का दावा कर रही है. थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया चौक पर रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक आभूषण और बरतन दुकान के दीवार को पीछे से तोलकर सुराग बनाने के बाद दुकान में रखे लगभग पांच लाख रुपए का जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ली गयी थी. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों, व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों ने भवटिया चौक पर स्थायी पुलिस कैंप बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version