प्रशिक्षु जवान गोलीकांड मामले में दो गिरफ्तार, कहा- जेल प्रशासन को सबक सिखाने के लिए की थी गोलीबारी

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये प्रशासनिक कैंप से पुलिस केंद्र जा रहे मुंगेर निवासी प्रशिक्षु जवान संतोष कुमार सुमन को गोली मार जख्मी करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अपराधी फरार है.

By Kaushal Kishor | April 3, 2020 6:08 PM
an image

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये प्रशासनिक कैंप से पुलिस केंद्र जा रहे मुंगेर निवासी प्रशिक्षु जवान संतोष कुमार सुमन को गोली मार जख्मी करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अपराधी फरार है.

पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बंका यादव उर्फ अमरजीत यादव एवं नवहट्टा थाना क्षेत्र के वीरजाइन निवासी नरेश कुमार को एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

जेल में कड़ाई का लेना था बदला

एसपी ने बताया कि जेल में बंका यादव और महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार निवासी प्रभाकर यादव बंद था. ये लोग जेल मैन्युअल का लगातार उल्लंघन कर रहे थे. इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इन लोगों पर कड़ाई की गयी. दोनों ने मिल कर जेल प्रशासन को सबक सिखाने की योजना बनायी. इसी दौरान कुछ दिन पूर्व बंका यादव जेल से बाहर निकला और प्रभाकर यादव ने नरेश और कृष्णा से संपर्क कर बंका के साथ योजना के अनुसार जेल प्रशासन को सबक सिखाने के लिए गुरुवार को विदा हुआ.

नरेश और कृष्णा की जवाब दे गयी हिम्मत

सर्किट हाउस के समीप नरेश और कृष्णा की हिम्मत जवाब दे गयी. दोनों ने जेल गेट जाने से इनकार कर दिया. लेकिन, बंका कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ और अकेले एक बाइक से जेल गेट पहुंच ड्यूटी से वापस जा रहे जवान पर गोली चला जवाबी कार्रवाई के डर से भाग गया. उन्होंने बताया कि पुलिस कृष्णा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. वहीं, जेल में बंद अपराधी प्रभाकर यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं, घटना में शामिल दूसरी बाइक को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. बाइक संभवतः मधेपुरा से चोरी की है. मौके पर एएसपी बलिराम चौधरी, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, पुनि राजमणि, अपर थानाध्यक्ष दरवेश कुमार, टेक्निकल सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य मौजूद थे.

बंका पर सदर थाने में आठ और प्रभाकर पर महिषी में दर्ज है आठ मामला

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बंका यादव पर सदर थाना में आठ मामला दर्ज है. इस पर सदर थाने में वर्ष 2017 में धारा 392, 411 के तहत कांड संख्या 593, धारा 392 के तहत कांड संख्या 595, धारा 394 के तहत कांड संख्या 672, आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 708, वर्ष 2018 में धारा 384 व अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 1004, वर्ष 2019 में धारा 27 आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 133, कांड संख्या 206, 195 दर्ज है. वही प्रभाकर यादव पर महिषी थाने में वर्ष 2015 में धारा 380 के तहत कांड संख्या 88, वर्ष 2016 में धारा 379 व अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 79, धारा 384, 386 व अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 116, वर्ष 2017 में धारा 384, 386 व अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 161, वर्ष 2018 में धारा 307 एवं आर्म्स एक्ट के तहत 82, धारा 379 व अन्य के तहत कांड संख्या 72, धारा 120 बी, आर्म्स एक्ट के तहत 112, धारा 384, 379 के तहत कांड संख्या 52 दर्ज है.

टीम सदस्यों को किया जायेगा पुरस्कृत : एसपी

एसपी द्वारा गठित टीम सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में कार्य कर रहा था. इसमें सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, पुनि राजमणि, टेक्निकल सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर, कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि अभिषेक अंजन शामिल थे. एसपी ने बताया कि टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक को अनुशंसा की जायेगी.

प्रेस वार्ता में रखा गया सोशल डिस्टेंस की ख्या

एसपी की प्रेसवार्ता कार्यालय के बरामदे में आयोजित की गयी. इतना ही नहीं, कोरोना को लेकर सरकार द्वारा आहूत सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया. प्रेसवार्ता में मीडिया और पदाधिकारी के बैठने के लिए लगायी गयी कुर्सी के बीच निर्धारित दूरी रखी गयी थी. एसपी ने सभी से कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देश को अमल में लाने की अपील की.

क्या था मामला

जेल गेट पर गुरुवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने प्रशिक्षु जवान मुंगेर जिला निवासी संतोष कुमार सुमन को गोली मार जख्मी कर दिया था. जख्मी जवान का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेश चौधरी, एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, प्रभारी मेजर राजेश्वर सिंह, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, अपर थानाध्यक्ष दरवेश कुमार, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सदल- बल घटनास्थल व निजी अस्पताल पहुच मामलें की तहकीकात की थी. जानकारी के अनुसार, सिपाही सहरसा स्टेडियम में कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये प्रशासनिक कैंप में ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन जा रहा था. जेल गेट मोड़ के समीप बदमाशों ने पीछे से उसकी पीठ में गोली मार दी थी. जवान 40 दिन पूर्व ही सहरसा जिला बल में योगदान दिया था और पुलिस लाइन स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बनाये गसे कैंप में पांच बजे से निर्धारित ड्यूटी कर वापस जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार जख्मी कर दिया था. एसपी ने बताया कि जवान खतरे से बाहर है.

Exit mobile version