16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 6:52 PM

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई सहरसा. सदर थाना पुलिस ने चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ शनिवार की रात दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि जिला सूचना इकाई द्वारा सदर थाना को सूचना दी गयी कि त्रिमूर्ति चौक के पास एक चार चक्का ब्लू रंग का बिना नंबर प्लेट की बोलेनो कार में कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर खड़े हैं. जो किसी अवैध कफ सिरप तस्कर को पहुंचाने जा रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर सदर थाना की टीम जिसमें पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सअनि अजय कुमार पासवान, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिमूर्ति चौक के पास पहुंचे. जहां पहले से सड़क किनारे एक ब्लू रंग की बोलेनो कार खड़ी थी. पुलिस जैसे ही कार के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर उसमें बैठे दो युवक कार को स्टार्ट कर भागने लगे. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया. उस कार की जब तलाशी ली गयी तो पुलिस ने उसमें से 16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पकड़े गये दोनों युवक से जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नया बाजार वार्ड नंबर 12 निवासी सीताराम यादव का पुत्र संजय कुमार एवं रूपनगरा वार्ड नंबर 46 निवासी मो कबीर का पुत्र मो सदरूल बताया. पुलिस बरामद कफ सिरप के साथ कार को जब्त करते दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जहां दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version