राइफल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
भद्दी बस्ती स्थित वार्ड 20 एवं 13 में छापेमारी कर दो देसी राइफल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पतरघट. एसपी हिंमाशु के द्वारा दिए गये दिशा निर्देश एवं एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, एसआई नीरज पासवान, विशाल कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना के आलोक में बुधवार को लगभग तीन बजे भद्दी बस्ती स्थित वार्ड 20 एवं 13 में छापेमारी कर दो देसी राइफल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भद्दी बस्ती स्थित वार्ड 20 में पतरघट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्थानीय हनुमान पासवान उर्फ बजरंगी पासवान पिता सुरेंद्र पासवान उर्फ सुबैन पासवान एवं भद्दी बस्ती स्थित वार्ड 13 के निवासी अंशु कुमार पिता सुरेश यादव को दो देसी राइफल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. …………………………………………………………………………………….. जानलेवा हमला का आरोपी गिरफ्तार सलखुआ . सलखुआ पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सितुआहा डीह निवासी रंजीत कुमार के विरुद्ध थाना में 11 मार्च 24 को रिपोर्ट दर्ज है. जिसमें यह जानलेवा हमला करने का आरोपी है. घटना के बाद से फरार चल रहा था. मिली सूचना पर बुधवार के सुबह पुअनि सुबालाल पासवान ने गिरफ्तार कर थाना लाया. जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है