कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार, पतरघट थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता कर दी जानकारी पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस ने बीते गुरुवार को पतरघट-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित जम्हरा बिंद टोली बस्ती के समीप बदमाशों द्वारा लूटी गयी बाइक को शनिवार की रात बरामद कर लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपी युवक को कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार को पतरघट थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 5 सितंबर की शाम लगभग सात बजे तमकुलहा बस्ती निवासी शैलेंद्र कुमार पतरघट बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी कर अपने घर जा रहा था. उसी दौरान जम्हरा बिंद टोली बस्ती के समीप पुल के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनका बाइक सहित 5 हजार रुपया नगदी व मोबाइल लूट लिया. जिसके आलोक में 7 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर मानवीय अनुसंधान के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर लूटी गयी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 एस 5683 को पुलिस ने बरामद करते हुए गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित घोघनपट्टी बस्ती निवासी मनखुश कुमार पिता ललन यादव व घोघनपट्टी बस्ती निवासी रंजेश कुमार उर्फ अन्नु कुमार पिता विपिन यादव को एक कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि शेष बचे हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक लड़की जख्मी सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के दोरमा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक लड़की जख्मी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मो फारूख एवं मो अमित के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें अजमीरी नामक लड़की जख्मी सहित दो अन्य चोटिल हुई है. फल के दुकान में चोरी सौरबाजार . थाना गेट के सामने रामजानकी ठाकुरबाड़ी के समीप शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक फल दुकान में चोरी कर ली. रविवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर आया तो दुकान पर सारा समान बिखरा देख दंग रह गया व अपने स्तर चोरी गये समान की खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. वहीं पीड़ित फल दुकानदार नगर पंचायत सौरबाजार के वार्ड 2 निवासी कुंदन साह ने बताया कि कई वर्षों से यहां पर फल की दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं. अन्य दिनों की तरह शनिवार देर शाम करीब सात बजे दुकान को बंद कर उपर से प्लास्टिक से ढ़ंक कर चारों से बांध दिया और अपने घर चला गया. जब रविवार को दुकान पर आया तो देखा प्लास्टिक हटा कर सेब, अनार सहित अन्य समान की चोरी कर ली गयी है. 5 से 7 हजार का फल व अन्य समान की चोरी की गयी है. इस संबंध में सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है