अवैध हथियार के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:49 PM

एक देसी कट्टा व एक अपाचे बाइक जब्त पतरघट . पस्तपार थाना क्षेत्र के किशनपुर पंडित टोला चौक से कारू बाबा खेल मैदान की तरफ जाने वाले रास्ते में मंगलवार को अवैध हथियार के साथ एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक को पस्तपार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अघ्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की गयी. गुप्त सूचना मिली की अवैध हथियार के साथ बाइक सवार दो युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए उनके अलावे गश्ती पदाधिकारी प्रशिक्षु पुअनि जितेंद्र कुमार व डायल 112 से विकास कुमार सहित पुलिस बल के साथ पहुंच कर घेराबंदी की गयी. पुलिस गाड़ी देखकर दोनों युवक भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से किशनपुर पंडित टोला बजरंगबली के पास दोनों युवक को एक देसी कट्टा व एक अपाचे बाइक बीआर 43 एस 1788 के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान रूपेश कुमार पिता अनिल राम, सौरभ कुमार पिता देवनारायण राम दोनों सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा वार्ड पांच का रहने वाला है. आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ………….. रात्रि गश्ती के दौरान दो अपराधी एक कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार सहरसा . सोनवर्षा कचहरी थाना रात्रि गश्ती टीम ने गश्ती के दौरान दिवारी नहर के पास से दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी देते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सोनबरसा कचहरी पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती किया जा रहा था. पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाईकिल सवार युवक अपने साथी के साथ भागने लगा. जिसे गश्ती टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकडाए युवक की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मानसी खगड़िया निवासी छोटू कुमार पिता अर्जुन साह व धनौजा महिषी निवासी छोटू कुमार पिता राजाराम यादव के रूप में हुई है. गश्ती टीम में पुअनि परशुराम सिंह, पुअनि रौशनी कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version