Crime News: प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, 260 लीटर सिरप बरामद

Crime News: सदर पुलिस ने बेंगहा बायपास रोड में शुक्रवार को अवैध कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 260 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप, एक चार चक्का वाहन एवं दो मोबाइल फोन जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:58 AM
an image

Crime News: सदर पुलिस ने बेंगहा बायपास रोड में शुक्रवार को अवैध कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. प्रेसवार्ता में जानकारी देते साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बेंगहा बाइपास रोड पर एक कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर आ रहा है जो किसी कारोबारी को पहुंचाने वाला है. सूचना मिलते ही सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते बेंगहा बाइपास रोड पर निगरानी शुरू कर दिया. जैसे ही संदिग्ध कार सवार ने पुलिस वाहन को देखा. उसमें सवार दोनों युवक कार को तेजी से घुमा कर भागने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते तुरंत उनका पीछा किया एवं पकड़ लिया. पकड़े गए वाहन की जब तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल 260 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ. साथ ही दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद सिरप की कुल संख्या 2600 बोतल है.

Crime News: 260 लीटर कफ सिरप बरामद

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दिलवर कुमार एवं अजय कुमार के रूप में हुई है. दिलवर कुमार सिंहेश्वर थाना के मजरहट का निवासी है. जबकि अजय कुमार मधेपुरा जिले के बेलहा घाट निवासी है. पुलिस ने 260 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप, एक चार चक्का वाहन एवं दो मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस टीम में सदर थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी, सदर थाना के पुअनि बजरंगी कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पीएचइडी कर्मी मौत मामले में 7 पर मामला दर्ज .

Exit mobile version