मैनमा गांव से कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

मैनमा गांव से कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:35 PM
an image

अमरपुर. थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में एंटी क्राइम के विरूद्ध एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापामारी कर देसी कट्टा व 20 जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपरधी मैनमा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार दास पिता अशोक दास एवं जयनंदन दास उर्फ ढोड़ी दास पिता बिनोद दास है. मामले को लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गत 3 जनवरी को एंटी क्राइम के विरूद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अमरपुर थाना कांड संख्या 593/24 के नामजद अभियुक्त मृत्युंजय कुमार के घर पर छापामारी की गयी और मृत्युंजय कुमार को उनके सहयोगी जयनंदन दास के साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उक्त अभियुक्त के घर से 20 जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा बरामद हुआ. एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी मृत्युंजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्याकांड एवं जयनंदन दास के खिलाफ हत्याकांड मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि मैनमा गांव में मठ की जमीन को लेकर दो गुटों के बीच आये दिन खुनी संघर्ष हो रही थी. जिसमें एक गुट पंकज यादव को उनके गुर्गो के साथ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जिसे स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है. मठ की विवादित जमीन का जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा. गठित टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार, विक्की कुमार, बबलु कुमार, युगल कुमार दास व विजय कुमार के अलावा सिपाही सुभाष मरांडी, पप्पु हेब्रम, बादल कुमार, रामप्रवेश कुमार व रामावतार यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version