अपराध की योजना बनाते दो बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार व कारतूस बरामद

अपराध की योजना बनाते दो बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 5:40 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से रानीबाग जाने वाली सड़क मार्ग के ड्योढ़ी पोखर के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में रविवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित नरेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पुरानी बाजार से रानीबाग जाने वाली सड़क मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाश किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को देते बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इस स्थल पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी देख बाइक सवार बदमाश भागने की कोशिश करते पकड़े गए. जिसके पास से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश की पहचान बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी राम देव साह का पुत्र अभिनंदन कुमार उर्फ सुमन कुमार एवं दूसरा बदमाश उसी गांव के प्रेमलाल साह का पुत्र राजकुमार के रूप में की गयी है. दोनों बदमाश को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया. मौके पर इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, एसआई बाल देव राम सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version