शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान की हुई बैठक सहरसा . शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. स्थानीय डीबी रोड स्थित गौरव ग्रिल्स में नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 24 व 25 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय एक्टिंग कंपटीशन सीजन दो के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. अध्यक्षता करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि दो दशक से कला, कलाकार, साहित्य व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित संस्थान की एक और नवीन प्रस्तुति एक्टिंग कंपटीशन सीजन दो से प्रतिभा को आंकने, उभारने व प्रोत्साहन करने का एक सुनहरा अवसर होगा. जिससे यहां के कला को अभिनय के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण प्लेटफार्म रंगमंच, फिल्म, सीरियल, वेव सीरीज व शॉर्ट फिल्म में अपना भविष्य आजमाने का मौका मिलेगा. नयी प्रतिभा निखर कर सामने आयेंगे. उन्होंने कहा कि कंपटीशन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है. जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त है. इसमें अधिक से अधिक बच्चें भाग लेकर अपने प्रतिभा को आजमा सकते हैं. आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए तैयारियां चल रही है. बैठक में सुदर्शन कुमार, साकेत कुमार, राहुल गौरव, आदर्श भारद्वाज, अमन गौरव, रवि शंकर, अग्रीमा राज, वेदांशी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है