दो दिवसीय बाबा गणिनाथ की जयंती 30 व 31 अगस्त को
दो दिवसीय बाबा गणिनाथ की जयंती 30 व 31 अगस्त को
बैठक में धूमधाम से आयोजन का लिया गया निर्णय सहरसा . जिला अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के स्थानीय इकाई द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक देवता बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती मनायी जायेगी. जयंती को लेकर बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर आगामी पूजनोत्सव कार्य योजना बनायी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वैदिक तिथि के अनुसार इस वर्ष बाबा की 92 वीं जयंती 30 एवं 31 अगस्त को धूमधाम से मनायी जायेगी. दो दिवसीय जयंती समारोह में कोसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेंगे. 30 अगस्त को शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा शहर के सुपर बाजार स्थित कला भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बलहाडीह स्थित गणिनाथ गोविंदधाम पहुंचकर धर्म सभा में तब्दील हो जायेगी. जिसके बाद बाबा के जीवन पर आधारित 24 घंटे का जागरण, भजन-कीर्तन, अनुष्ठान एवं प्रवचन के साथ 31 अगस्त को हवन, संध्या वंदना के साथ समारोह संपन्न होगा. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने बताया कि आयोजन समिति के सदस्य एवं युवाओं की टीम समारोह की तैयारी में अभी से ही जुटे हैं. शोभा यात्रा के संबंध में बताया कि शोभा यात्रा सुपर बाजार से निकलकर थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक, बनगांव रोड होते हुए बलहा गढ़िया स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर पहुंचेगी. मौके पर शांति प्रसाद साह, संजय कुमार, शंकर साह, राजेश साह, मनोज मिलन, ब्रजमोहन साह, महावीर साह, ब्रह्मदेव साह, हरेराम साह, कृष्ण मोहन साह, सुरेश साह, अशोक गुप्ता, भूपेंद्र साह, छोटू साह, नथूनी साह, मनोज कुमार, रवि साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है