दो दिवसीय प्रादेशिक मारवाड़ी जिला शाखा सम्मेलन कल से
दो दिवसीय प्रादेशिक मारवाड़ी जिला शाखा सम्मेलन कल से
मारवाड़ी समाज के 125 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित सहरसा . दो दिवसीय बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी जिला शाखा सम्मेलन का आयोजन प्रेक्षागृह में शनिवार 22 जून से शुरू होगा. जानकारी देते शाखा सचिव राजेश यादुका ने बताया कि 22 जून को संपूर्ण बिहार के मारवाड़ी समाज के 125 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का अपराह्न में प्रतिभा सम्मान समारोह होगा. जबकि संध्या में प्रादेशिक कार्यकारिणी की बैठक एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. वहीं दूसरे दिन 23 जून रविवार को मारवाड़ी समाज के 85 बुजुर्ग अभिभावक एवं माताओं के सम्मान के साथ आमसभा आयोजित होगी. कार्यक्रम में बीएनएमयू के कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा, बिहार सरकार के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर एनके अग्रवाल, बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, प्रांत के वरीय उपाध्यक्ष अमर दहलान, प्रांतीय महामंत्री, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रतिभा सम्मान संयोजक आशीष आदर्श के अलावे पूरे बिहार के विभिन्न शाखों से सैकड़ो प्रतिनिधि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रयागराज उत्तर प्रदेश से अखिलेश द्विवेदी, दौसा राजस्थान से सपना चौधरी, बाराबंकी उत्तर प्रदेश से विकास बौखल, दिल्ली से सूरज मणि भाग लेंगे. कार्यक्रम प्रेक्षागृह में शनिवार को छह बजे संध्या से शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है