मिथिला स्टूडेंट यूनियन का दो दिवसीय छठा राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, तैयारी पूरी

मिथिला स्टूडेंट यूनियन का दो दिवसीय छठा राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 6:09 PM
an image

सहरसा . मिथिला स्टूडेंट यूनियन का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन अभिनव सेलिब्रेशन विद्यापति नगर में 28 व 29 सितंबर को आयोजित होगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले 10 वर्षों से मिथिला क्षेत्र के बुनियादी मांगों व सामाजिक मुद्दों पर लोकतांत्रिक ढंग से नेतृत्व करता रहा है. विश्वविद्यालय के मुद्दों से लेकर प्रखंड पंचायत एवं नगर तक के विकासात्मक मुद्दों का प्रतिनिधित्व करती है. अपने स्थापना के नौवें वर्ष में यूनियन अपना छठा राष्ट्रीय अधिवेशन मना रहा है. इस अधिवेशन में संपूर्ण बिहार सहित दिल्ली, पंजाब, मुंबई, राजस्थान सहित विभिन्न जगहों से सैकड़ो संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल क्रांतिकारी ने कहा है कि इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कारण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरू मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदय नारायण झा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार, मिथिलावादी पार्टी अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, मिथिलावादी नेता विद्या भूषण, जिला पार्षद सदस्य दरभंगा सागर नवोदय, नेता भगवान राय सहित अनेक दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल ने कहा है कि दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन के आगामी कार्य योजना, भविष्य की संभावनाओं, वर्तमान संगठन की चुनौतियां एवं मिथिला राज्य आंदोलन पर चर्चा की रूपरेखा रखी गयी है. वहीं संपूर्ण प्रदेश से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए ठहरने एवं संध्या पर मिथिला की लोक परंपरागत गीत संगीत एवं मित्र से सुसज्जित मनोरंजन कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गयी है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन जिलाध्यक्ष विकास कुमार कार्यक्रम की अगवाई करेंगे. वहीं रतन कुमार, टिंकू मैथली संगठन प्रबंधन इकाई को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version