दो दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव एक मार्च से
दो दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव एक मार्च से
सहरसा . पिछले 25 वर्षों से लगातार विराट शिव महोत्सव का कार्यक्रम चलता आ रहा है. इस वर्ष भी इस महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को विचार-विमर्श के लिए शिव शिष्यों की बैठक रमण प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक सुपर बाजार सहरसा में संपन्न हुई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि एक एवं दो मार्च को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट शिव गुरु महोत्सव मनाया जायेगा. बैठक में डॉ आरके सिंह, हरेंद्र सिंह मेजर, कन्हैया सिंह कलाकार, पवन कुमार, डॉ रोशन कुमार, अनिल गुप्ता, सत्यनारायण दास, सुमन कुमार सिंह, महेंद्र यादव, धरणीधर सहित अन्य मौजूद थे. बजरंगबली धाम में 24 घंटे का अष्टजाम कल सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के सराही मोड़ नया बाजार पासवान टोला पोखर स्थित बजरंगबली धाम में 24 घंटे का अष्टजाम मंगलवार से प्रारंभ होगा. जानकारी देते आयोजन समिति के बालेश्वर कुमार, विजय सिंह, दिनेश पासवान, शंभु प्रसाद साह, घनश्याम मल्लिक, कैलाश साह, पंकज कुमार ने कहा कि 22 जनवरी के अपराह्न दो बजे से अष्टयाम प्रारंभ होगा, जो 23 जनवरी को समाप्त होगा. इस दौरान भव्य भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है