कैंसर से फिर दो की मौत

रोकथाम के लिए नहीं हो रहा है सरकारी स्तर से प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 5:48 PM

रोकथाम के लिए नहीं हो रहा है सरकारी स्तर से प्रयास सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र में कैंसर ने महामारी का रूप ले लिया है. हर रोज किसी न किसी गांव से मौत की आहट सुनायी देती है. लेकिन कैंसर की रोकथाम के लिए सरकारी स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. सोमवार को फिर कैंसर से दो लोगों की मरने की सूचना प्राप्त हुई. बारा वार्ड पांच में बबलू कामत व खोनहा वार्ड 12 में बैधनाथ यादव की मौत लीवर कैंसर से हो गयी. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में कैंसर से पांच सौ से अधिक लोगों की मौत हो चूंकि है. वहीं सैकड़ों मरीज विभिन्न सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में इलाजरत हैं. लेकिन राज्य व केंद्र की सरकार इस क्षेत्र में बढ़ते कैंसर मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version