आग से दो दर्जन घर जलकर हुआ खाक, एक ट्रैक्टर जला

आग से दो दर्जन घर जलकर हुआ खाक, एक ट्रैक्टर भी जला

By Prabhat Khabar Print | April 21, 2024 7:12 PM

महिषी. क्षेत्र की आरापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर चार कुम्हरा गांव में बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लगभग दो दर्जन घर जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों व अग्निशमन दस्ता के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. आग में मो अयूब, नेमती खातून, कौसर जहां, अनूठी बेगम, इमराना खातून, गुलनाज आरा, इशरत परवीन, रुखसाना खातून, बरकत अली, अशरफ अली सहित अन्य के घरों में रखा, अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित अन्य गृह उपयोगी सामानों के जलने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दरवाज़े पर रखा मो.अयूब का ट्रैक्टर भी जलकर क्षत-विक्षत हो गया है. लोग चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हैं व सभी परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय मुखिया असगरी खातून, पूर्व मुखिया शांति लक्ष्मी चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद साह, पंसस भगमंती देवी, वार्ड सदस्य अजय पासवान, राजद नेता भास्कर ठाकुर सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से सभी अग्निपीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version