15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्कर सहित दो शराबी गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगहों से एक शराब तस्कर सहित दो शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगहों से एक शराब तस्कर सहित दो शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार एसआई वरूण शर्मा ने पुलिस बल के सहयोग से किशनपुर हटिया चौक से किशनपुर निवासी शराब तस्कर वकील सादा को 20 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि एसआई विकास कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से मंगलवार की रात रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी विशनपुर निवासी विवेक शर्मा एवं पतरघट मरनमा बस्ती निवासी जीतन महतो को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिए जाने की बात कही. पुलिस, पदाधिकारी व पब्लिक में समन्वय स्थापित नहीं होने के कारण बढ़ रहा है जमीन विवाद : प्रवीण सत्तरकटैया . राज्य सरकार ने जमीन विवाद को कम करने के लिए थाना स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया था. इसके पीछे जमीन विवाद के मामलों का निपटारा कर विवाद को कम करना था. लेकिन थाना स्तर पर लगने वाला जनता दरबार में सिर्फ खानापूर्ति होती है. जिसके कारण आम लोगों का विश्वास खत्म होते जा रहा है. वहीं जमीन विवाद को लेकर होने वाली मारपीट की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. यह बात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता प्रवीण आनंद ने कही. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामलों का निपटारा बिहरा थाना में ठीक से नहीं हो रहा है. इस कार्य में सीओ व थानाध्यक्ष ठीक से रुचि नहीं लेते हैं. बिहरा थाना क्षेत्र के लोग थानाध्यक्ष व सीओ के कार्य से संतुष्ट नहीं हो रहे हैं और परेशान होकर इधर उधर भटकते रहते हैं. कुछ लोग तो उच्चाधिकारियों के पास चले जाते हैं. लेकिन अधिकांश मारपीट कर मुकदमे में फंस कर कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसपी व डीएम को ज्ञापन देंगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें