दो सौ परिवार पर मंडरा रहा कटाव का खतरा

दो सौ परिवार पर मंडरा रहा कटाव का खतरा

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 6:24 PM
an image

प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत में कटाव का कहर उग्र, रसलपुर में प्रतिदिन 50 फीट से अधिक जमीन कटकर नदी में हो रही विलीन,चार दर्जन से अधिक लोगो का घर हो चुका है नदी में विलीन नवहट्टा. कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर नौला पंचायत के रसलपुर वार्ड नंबर 12 महादलित टोले में चार दर्जन से अधिक परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो गया है. वहीं जल संसाधन विभाग की ओर से कराया जा रहा कटाव निरोधात्मक कार्य भी बेअसर साबित हो रहा है. कटाव पर निरोधात्मक कार्य का कोई प्रभाव नहीं पड़़ रहा है. प्रतिदिन 50 फीट से अधिक की दूरी में जमीन कटकर नदी में विलीन हो रही है. प्रतिदिन दर्जनों परिवार का आशियाना कट रहा है. लोग अपने माल मवेशी, बाल बच्चों के साथ घर तोड़कर एक जगह से दूसरी जगह ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए विवश हैं. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने यह कहा कि बंबू पीलिंग या परकोपाइन का जो कार्य कराया जायेगा. इसके लिए सितंबर माह में किये गये कार्यों का भुगतान नहीं हो पाता है. इसलिए तत्कालीन पेड़ की झाड़ी से ही कटाव निरोधात्मक कार्य किया जा रहा है. जो बेअसर साबित हो रहा है. अगर जल संसाधन विभाग के द्वारा बेहतर ढंग से बंबू पाइलिंग का कार्य नहीं कराया गया तो 200 से अधिक परिवार वाली आबादी काटकर नदी में विलीन हो जायेगी. अंचल अधिकारी मोनी बहन व प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने कटाव स्थल का जायजा लेते हुए जिला प्रशासन से शीघ्र बेहतर ढंग से कटाव निरोधात्मक कार्य करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version