दो शराब तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत
संध्या गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार दो तस्कर को एक सौ पीस कोडिनयुक्त सिरप के साथ गिरफ्तार किया
पतरघट. पस्तपार पुलिस ने पस्तपार बंधा मुख्य सड़क मार्ग स्थित बेलदाड़ी मोड़ के समीप शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार दो तस्कर को एक सौ पीस कोडिनयुक्त सिरप के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दो शराबी को पस्तपार बाजार से नशे में हो हंगामा करते मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पस्तपार बाजार से संध्या गश्ती के दौरान नशे में हंगामा करते अजय सादा पिता बिंदु सादा व शिवशंकर कुमार पिता शिवकुमार मेहता दोनों ग्राम कलासन थाना चौसा जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पस्तपार बंधा मुख्य सड़क मार्ग पर संध्या गश्ती के दौरान पीटीसी धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से एक बिना नंबर के बाइक पर सवार दो तस्कर को एक बोरी में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप एक सौ पीस कुल मात्रा 10 लीटर बरामद किया. मौके से दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्कर ने अपना नाम रवि कुमार पिता उत्तम पंडित व नितेश कुमार पिता चंदर यादव दोनों ग्राम झिटकिया कलौधा थाना अरार ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा का निवासी बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नितेश कुमार सौरबाजार पस्तपार थाना कांड 603/23 में लूटपाट के मामले में भी नामजद फरार आरोपी है. जिसकी तलाश पस्तपार पुलिस को लंबे अर्से से थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है