सोनवर्षाराज. नगर पंचायत सोनवर्षा स्थित वार्ड नंबर छह में घर के बरामदे में रखे धान की बोरी चुराने के दौरान दो नाबालिग बालकों को घर के लोगों द्वारा रंंगे हाथ पकड़ लिया गया. इस दौरान बालकों के परिजनों के अनुनय विनय के बाद लोगों ने दोनों बालकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार वार्ड छह निवासी रवि कुमार के दरवाजे पर रखी धान की बोरी कई दिनों से चोरी की जा रही थी. जिस पर पीड़ित परिवार के लोग मंगलवार की रात चोरों को पकड़ने के लिए घात लगाए बैठे थे. इसी दौरान आधी रात के बाद मुख्य बाजार के दो नाबालिग दरवाजे पर पहुंच धान की बोरी लेकर जा रहा था. तभी परिवार के लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. सुबह दोनों को लेकर थाना रोड स्थित पहुंच लोगों को घटना की सूचना दी. पूछताछ के दौरान दोनों बालकों ने थाना रोड में दो माह पूर्व कुछ दुकानों में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बाद में दोनों बालकों के पिता द्वारा हाथ-पैर जोड़ने पर लोगों ने बालकों को उनके सुपुर्द कर दिया गया.
सात वारंटी व एक अभियुक्त गिरफ्तार
सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात वारंटी व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पंचगछिया, नंदलाली व पटोरी में छापेमारी कर सात वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. वहीं विशनपुर गोलीकांड मामले में रमण कुमार नामक एक अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है