दियारा से दो बदमाश युवक हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

दियारा से दो बदमाश युवक हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 6:20 PM

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संस्थान पर तोड़फोड़ व गोलीबारी का है आरोपी सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना पुलिस ने गुरुवार को दो बदमाश युवक को संध्या गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है. बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है. एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार संध्या गश्ती के दौरान चिड़ैया थाना पुलिस के गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रैठी काटी रोड में दुदरी बाबा स्थान के पास दो शख्स किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ बैठा हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि प्राप्त सूचना की जानकारी वरीय अधिकारीयों को देते संध्या गश्ती पुलिस टीम ने रैठी काटी रोड़ में गुदरी बाबा स्थान के पास पहुंंचा तो वहांं फूस के बने झोपड़ी में से दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा लिया गया. जब पकड़ाए दोनों युवकों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. पकड़ाए युवक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र गुड्डू कुमार व चिड़ैया थाना क्षेत्र के कबारा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र पिक्कु कुमार के रूप में की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि गुड्डू कुमार पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग संस्थान पर अपने साथियों के साथ पहुंच कर तोड़फोड़ व गोलीबारी करने का केस दर्ज है. वहीं पिक्कू कुमार भी उक्त घटना में प्राप्त वीडियो में सामने आया है. वो घटना का अप्राथमिक आरोपी है. दोनों गिरफ्तार बदमाश युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जल्द बख्तियारपुर थाना पुलिस दोनों को कोचिंग सेंटर मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रेस वार्ता में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version