गेहूं चोरी मामले में दो और गिरफ्तार
गेहूं चोरी मामले में दो और गिरफ्तार
कोपरिया स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से की थी गेहूं की चोरी,बीते 20 अप्रैल का है मामला सहरसा. कोपरिया स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से गेहूं चोरी मामले में आरपीएफ ने फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान हरेराम यादव गांव नवटोलिया सलखुआ और अनिल सादा मुसहरी दिन टोला सारखुवा का निवासी है. दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को गेहूं से लदी मालगाड़ी कोपरिया स्टेशन पर मेन लाइन पर खड़ी थी. सात लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से मालगाड़ी से गेहूं चोरी करने का प्लान बनाया. इसके बाद माल ट्रेन से 11 बोरा गेहूं चोरी कर झाड़ी में छुपा दिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची थी. आरपीएफ को देखते ही सभी आरोपी भागने लगे. इनमें से एक आरोपी कुंदन कुमार को सबसे पहले आरपीएफ ने पकड़ लिया. जबकि अन्य सभी आरोपी भागने में सफल हो गये. इस दौरान चोरी की गयी 11 बोरा गेहूं भी आरपीएफ ने बरामद किया था. 6 आरोपियों की धर पकड़ के लिए आरपीएफ ने मुखबिर लगा दिया था. इसके बाद दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं बुधवार देर शाम आरपीएफ में छापेमारी कर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसे जेल भेज दिया गया है. अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है. ……………………………………………………………………………………………….. रविवार को डीआरएम करेंगे सहरसा जंक्शन का निरीक्षण सहरसा. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव रविवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व डीआरएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्णिया कोर्ट जायेंगे. वापसी में सहरसा जंक्शन का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है