26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 17 जुलाई से

दो जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 17 जुलाई से

सहरसा सुपौल व सहरसा दौरम मधेपुरा के मध्य एक एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन सहरसा. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 17 जुलाई से सहरसा, सुपौल व सहरसा दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05279/05280 सहरसा सुपौल सहरसा मेमू पैसेंजर शुक्रवार से गाड़ी सं 05279 सहरसा सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे खुलकर 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे खुलकर 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05251/05252 सहरसा दौरम मधेपुरा सहरसा मेमू पैसेंजर शुक्रवार से गाड़ी सं 05251 सहरसा दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से दोपहर12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए दोपहर दोपहर1.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से दोपहर 2:30 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए शाम 3:30 पर सहरसा पहुंचेगी. सहरसा फारबिसगंज डेमू के ठहराव में परिवर्तन इस नई ट्रेन के परिचालन के कारण 17 जुलाई से गाड़ी संख्या 05516 सहरसा फारबिसगंज डेमू पैसेंजर के ठहराव समय में सहरसा से सरायगढ़ के मध्य परिवर्तन किया जा रहा है. अब गाड़ी संख्या 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर सहरसा से 06.45 के बजाए 07.05 बजे खुलकर 07.14 बजे सहरसा कचहरी, 07.20 बजे नंदलाली, 07.26 बजे पंचगछिया, 07.33 बजे गढ़बरूआरी, 07.39 बजे वीणा एकमा, 07.44 बजे सुन्दरपुर, 07.50 बजे सुपौल, 08.00 बजे कदमपुरा, 08.09 बजे थरबिटिया, 08.18 बजे बैजनाथपुर अन्दौली, 08.24 बजे चांंदपीपर रूकते हुए 08.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. सरायगढ़ एवं फारबिसगंज के मध्य इस ट्रेन का समय-सारणी पूर्ववत रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें