मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
बनमा ईटहरी . सोमवार को पानी बहने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कुसमी गांव में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनकाे स्वजनों ने इलाज के लिए प्रखंड के तेलियाहाट पीएचसी में भर्ती कराया है. डॉक्टरों की शुरुआती इलाज के दौरान एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना सोमवार दोपहर की है. दरअसल पूरा मामला कुसमी गांव के वार्ड संख्या 5 का है. गांव के ही छोटेलाल यादव के यहां रविवार से ही भगैत सम्मेलन हो रहा था. भगैत सम्मेलन में विभिन्न जगहों की मंडली आयी हुई थी. लोगों का जमघट होने से खाई में पानी भर गया था. जिसको परिजनों द्वारा सड़क पर बहाया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष का विभीषण यादव आया और पानी बहाने से मना किया. लेकिन बात नहीं बनी और देखते ही देखते गाली-गलौज व मारपीट में तब्दील हो गयी. लाठी डंडों से एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई गयी. जिसमें एक पक्ष के छोटेलाल यादव व उसका पुत्र, वहीं दूसरे पक्ष के मुकेश यादव व उसके पिता सुरेश यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इस संबंध में डॉक्टर शाहीन फातिमा ने बताया कि चार लोग को गंभीर चोटें आयी है. सिर फैक्चर हुआ है. एक की हालत गंभीर थी. जिसे सदर अस्पताल सहरसा इलाज के लिए भेज दिया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है. पुलिस को भेजा गया है. आवेदन अप्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है